विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ग्राम लालपुर, कुंडा निवासी एक युवक ने एक युवती व उसके परिजनों पर उसे जबरदस्ती ठाकुरद्वारा ले जाकर शादी रजिस्टर्ड करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दज कर जांच शुरु कर दी है।
ग्राम लालपुर, कुंडा निवासी सचिन कुमार पुत्र महावीर सिंह ने अपर मुख्य न्यायिक मजस्ट्रेट काशीपुर की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक 08.04.2024 की सुबह के लगभग 10 बजे वह अपने घर ग्राम लालपुर से अपनी शिक्षा के संबध में अपने कॉलेज काशीपुर जा रहा था, तभी रास्ते में आंकाक्षा मार्बल, मुरादाबाद रोड, काशीपुर के पास प्रिंसी, प्रिसी के पिता राजेन्द्र सिंह, प्रिंसी का भाई अजय (जो कि गैंगस्टर एक्ट में विचाराधीन है), अक्षय व शशीबाला आये और जबरदस्ती, दबाव बनाते हुए अपने साथ ठाकुरद्वारा ले गए।
सचिन ने बताया कि उक्त लोगों ने प्रिंसी व उसका झूठा/फर्जी शादी का प्रमाण पत्र कूटकरण कर, मिथ्या दस्तावेज रचना कर, विवाह पंजीकरण अधिकारी ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद के समक्ष ऐसे दस्तावेज (झूठी शादी का प्रमाण पत्र) जाली बनाकर, जिनका कोई अस्तित्व नहीं था, विवाह पंजीकरण करा दिया।
सचिन ने बताया कि उसके द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत शादी पंजीकरण कराते समय लगाये गये समस्त दस्तावेज व प्रमाण पत्र प्राप्त किये तो पता चला कि उपरोक्त लोगों ने एक षड़यंत्र कर उसके चाचा सुरेन्द्र सिंह जो कि एक मोटर साईकिल मैकेनिक का कार्य करते हैं, उनको पण्डित बनाकर उनके फोटो लगाकर झूठा विवाह का प्रमाण पत्र बनवा दिया गया एवं झूठे विवाह प्रमाण पत्र के आधार पर ही उसकी शादी का पंजीकरण कराया गया। उसने उक्त मामले में पुलिस में गुहाी लगाई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाइ्र करने की मांग की है।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सचिन की तहरीर के आधार पर प्रिंसी, राजेन्द्र सिंह, अजय, अक्षय, शशीबाला के विरुद्ध आईपीसी की धारा 34, 342, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुनील सुतेड़ी के सुपुर्द की है।