आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा विभाग ने लगाया आयुष्कामीय चिकित्सा शिविर

0
98

रुद्रपुर (महानाद) : आज दिनांक 27.02.2024 को आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा विभाग उधम सिंह नगर द्वारा गाधी पार्क रुद्रपुर में त्रिदिवसीय आयुष्कामीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशिष्ट आयुर्वेद चिकित्सा (मर्म चिकित्सा, एनसीडी स्कीनिंग, अग्निकर्म, लीच थैरेपी, पंचकर्म, न्यूरोपैथी, क्षार सूत्र एवं योग परामर्श) एवं सामान्य चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही होम्योपैथिक विशेषज्ञों द्वारा भी होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श दिया गया।

उक्त चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. मनोज शर्मा, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार शुक्ला, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. महेश जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Advertisement

इस मौके पर नरेश दुर्गापाल द्वारा अपने सम्बोधन में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को दैनिक जीवन से जुड़ी हुई बताया एवं अपने निजी अनुभव भी बताये गये। इसके अतिरिक्त डॉ. आलोक कुमार शुक्ला, द्वारा आयुर्वेद विभाग में संचालित समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनएबीएच प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर खुशी जताई गयी। जिला होम्यापैथिक चिकित्साधिकारी द्वारा भी अपने विभाग से सम्बन्धित विधा से उपचार किये जाने हेतु अपने विचार व्यक्त किये गये।

शिविर में लगे समस्त विधाओं के स्टालों का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अथितियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया। शिविर के प्रथम दिवस पर कुल 327 रोगियों का अनेकों विधाओं से उपचार करते हुए निःशुल्क औषधि प्रदान की गयी। साथ ही कई रोगियों का खून की जाँच भी की गयी। आज के उक्त कार्यकम का संचालन डॉ. विरेन्द्र सिंह रौतेला द्वारा किया गया।

कार्यकम में नोडल अधिकारी, डॉ. सुधीर कुमार सोनी, डॉ. मनविन्दर सिंह पाल, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सुरेश पपनेजा, प्रशासनिक अधिकारी रमेश चन्द्र जोशी, आरती गौड़, राहुल पुरोहित, मशरूफ अहमद, मनु, भुवन भट्ट, दिनेश, शिव कुमार, कविता, गोपाल सिंह, तरुण सिह, सूरज, शीनम, डिम्पी राय, सुरेश एवं प्रकाश जोशी आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here