अरबों की धोखाधड़ी करने का आरोपी बाबा अमरीक सिंह गिरफ्तार

0
358

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : जो काम कई राज्यों की पुलिस न कर पाई, उसे देहरादून पुलिस ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में अंजाम दे दिया। पुलिस ने उत्तर भारत में सक्रिय अन्तर्राज्यीय बाबा अमरीक गिरोह के मुख्य सरगना बाबा अमरीक उर्फ मलकीत को हिमाचल-प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। बाबा अमरीक सिंह ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों में कई लोगों के साथ अरबों रुपये की धोखाधड़ी की थी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड के अतिरिक्त कई राज्यों की पुलिस को बाबा अमरीक सिंह की लंबे समय से तलाश थी। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब तथा उत्तराखण्ड में 18 अभियोग दर्ज हैं।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह

आपको बता दें कि 21 मार्च 2024 को गोविन्द पुंडीर ने थाना राजपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है। अगस्त 2023 में जाखन में पेल्डिंग का काम करने वाला अमजद अली अदनान नाम के व्यक्ति के साथ उनके बड़े भाई उपेन्द्र थापली से मिला और बताया कि वे महाराष्ट्र के नांदेड़ के बहुत बड़े बाबा अमरीक सिंह स्कूल और आश्रम बनाने के लिए जमीन देख रहे हैं। उन्होंने एक शर्त भी रखी थी कि जिस जमीन को वो खरीदेंगे उसकी मिट्टी पहले बाबा को उपलब्ध करानी होगी। बाबा खरीदने वाली जमीन की मिट्टी चेक करते हैं, उसके बाद ही जमीन खरीदते हैं।

गोविंद ने बताया कि उसने अमजद अली के कहने पर अपनी तीन जमीनों के मिट्टी उन्हें उपलब्ध करा दी। अगस्त 2023 के दूसरे सप्ताह में अमजद अली, व अदनान उसके पाय आसे और कहा कि जो मिट्टी तुमने दी थी, वह पास नहीं हुई है। 18 सितंबर 2023 को अमजद अली, राम अग्रवाल, सचिन गर्ग उर्फ छोटा काणा, मुकेश गर्ग उर्फ बड़ा काणा, सुमित बंसल, अर्जुन शेखावत, रणवीर, अदनान आदि सभी लोग उसके पास पुरकुल गांव, देहरादून आये और कहा कि कुछ किसान कनराल, हरियाणा में अपनी जमीन बेच रहे हैं। जिनकी मिट्टी बाबा ने पास कर दी है। जमीन का बयाना कर लें, ताकि वे उसे आगे बाबा को बेच सकें।

इन सभी लोगों ने उससे कहा कि बाबा की संस्था में कार्य करने के कारण वह जमीन की सीधी खरीद फरोख्त नहीं कर सकते। उन्होंने उसे अपने साथ पार्टनर बनाने और जमीन की खरीद फरोख्त में मोटा मुनाफा होने का लालच दिया, जिस पर उसने विश्वास कर अलग-2 समय पर उन्हें लगभग 15 करोड़ रुपये दे दिये।

जब गाविंद पुंडी र ने आरोपियों के संबंध में और अधिक जानकारी की तो पता चला कि आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में इसी प्रकार से कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

थानाध्यक्ष राजपुर पीडी भट्ट ने बताया आरोपी अमरीक सिंह अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा करता था। लंबे समय से पुलिस को अमरीक गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश थी। आरोपी बाबा अमरीक सिंह (60 वर्ष) पुत्र धर्म सिंह निवासी नाड़ा साहिब, थाना चण्डी मन्दिर, पंचकुला हरियाणा को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गैंग के 5 सदस्यों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here