रामनगर : वन विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, पेड़ काटने की अनुमति देने की थी जिम्मेदारी

0
1122

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): हल्द्वानी से आई विजिलेंस विभाग की टीम ने रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी में तैनात बाबू दिनेश कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ लिया। उक्त बाबू के बारे में लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। विजिलेंस की टीम आरोपी बाबू से से पूछताछ में जुटी है।

बता दें कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बीएस शाही के कार्यालय में वैयक्तिक सहायक के रूप में तैनात दिनेश कुमार पर निजी खेतों में लगे पेड़ों को काटने की जांच कर अनुमति के लिए संस्तुति देने की जिम्मेदारी थी। बुधवार को हल्द्वानी से आई विजिलेंस की टीम ने दिनेश कुमार को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।

जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार तेलीपुरा में भव्य तीन मंजिला मकान बना रहा है।