बढ़ाई जाये आरओबी के इर्द गिर्द बन रहे नाले की चौड़ाई : दीपक बाली

0
119

काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने कहा है कि महाराणा प्रताप चौक पर निर्माणाधीन आरओबी के इर्द-गिर्द बनाए जा रहे नाले की चौड़ाई बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व जब उन्होंने बनाए जा रहे नाले को मौके पर जाकर देखा था तो उन्होंने व आसपास के लोगों ने भी महसूस किया था कि नाले की चौड़ाई वास्तव में कम है।

बाली ने कहा कि बरसात के समय में जब पानी का बहाव तेज होगा तो नाला उस पानी को नियंत्रित नहीं कर पाएगा और पानी सड़कों पर बहने के साथ-साथ आसपास के घरों व दुकानों में भी भर जाया करेगा और एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाया करेगी। उन्होंने कहा कि क्योंकि नाला अभी बन ही रहा है और मौके पर उसे चौड़ा करने की स्थिति भी है अतः जनभावनाओं के मद्देनजर कार्यदाई संस्था को चाहिए कि वह दूरदर्शिता दिखाते हुए नाले की चौड़ाई को बढ़ा दे ताकि भविष्य में पानी के ओवरफ्लो की समस्या पैदा ही न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here