बड़ी खबर : दो चरणों में होंगे सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एग्जाम

0
90

नई दिल्ली (महानाद) : सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम इस साल दो चरणों में हांेगे। एग्जाम के फॉर्मेट में भी बदलाव किया गया है। इस बार सब्जेक्टिव प्रश्न नहीं होंगे। 90 मिनट की ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी। सभी परीक्षायें ऑफलाइन आयोजित किये जायेंगे।

सीबीएसई ने जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं और 12वीं की पहले चरण की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएंगी। 18 अक्टूबर को परीक्षा की डेट घोषित की जाएगी. 10वीं और 12वीं के पहले टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे, इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

सीबीएसई पहले फेज की परीक्षाओं की डेटशीट तैयार कर रहा है, जिसे जल्द ही घोषित किया जाएगा। छात्रों की सुविधा को देखते हुए सीबीएसई फर्स्ट टर्म की परीक्षाओं के लिए देशभर के छात्रों के लिए लचीला कार्यक्रम लेकर आएगा। फर्स्ट टर्म की बोर्ड परीक्षा 8 सप्ताह के लंबे शेड्यूल में ली जा सकती है।

बोर्ड परीक्षा दो चरणों में कराने के साथ ही इस बार 10वीं और 12वीं की इंटरनल मार्किंग और प्रैक्टिकल भी दो भागों में लिया जाएगा। बोर्ड पहले ही मार्किंग स्कीम और शेड्यूल जारी कर चुका है। 10वीं के 20 नंबरों के इंटरनल मार्किंग को 10-10 नंबरों में बांटा जाएगा। वहीं 12वीं कक्षा के लिए इसे 15-15 अंकों के दो हिस्सों में बांटा जायेगा। 12वीं के लिए कुल 30 मार्क्स का प्रैक्टिकल 15-15 अंकों के दो चरण में लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here