बड़ी खबर : आल्टो कार में मिला युवक का जला हुआ शव, मची सनसनी

0
232

अल्मोड़ा (महानाद) : अल्मोड़ा के पनुवनौला के पास एक अल्टो कार मेें एक व्यक्ति का पूरी तरह से जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं कार से ही कुछ दूरी पर ही एक युवक गंभीर हालत में मिला है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

बता दें कि धौलादेवी ब्लॉक के पतोढ़िया फार्म के पास आज सुबह चार बजे के आसपास ग्रामीणों ने देखा कि एक खेत में एक आल्टो कार संख्या यूके04 एन-4113 पूरी तरीके से जली हुई अवस्था में खड़ी है। उन्होंने कार में झांक कर देखा तो उसके अंदर एक बुरी तरह जली हुई अवस्था में एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। वहीं एक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में कार से थोड़ी सी दूर पर पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दूसरे घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेज दिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए तहसीलदार कुलदीप पांडे ने कहा कि पूरा मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। मामले की बारीकी से जांच की जाएगी तथा घायल युवक के होश में आने के बाद घटना की सच्चाई का पता चल पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here