देहरादून (महानाद) : कई दिनों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि अब से कुछ देर पहले त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने समर्थकों की भीड़ के साथ राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
इस्तीफा देने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मैं लंबे समय से राजनीति कर रहा हंू। ये भाजपा ही है जिसने एक छोअे से गांव में रहने वाले व्यकित को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया। केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे 4 वर्ष तक उत्तराखंड की सेवा करने का मौका दिया। अब केंद्रीय नेतृत्व में मुझे दूसरे व्यक्ति को अवसर देने के लिए कहा है। कल विधानमंडल की बैठक बुलाई गई है जिसमें नये मुख्यमंत्री का चयन किया जायेगा।
रावत ने कहा कि हमने बच्चों की शिक्षा, महिलाओं के उत्थान के लिए किसानों के लिए काम किये।
बता दें कि हालांकि कल जब वे दिल्ली गये थे तभी डिसाइड हो गया था कि वे अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। लेकिन प्रदेश प्रवक्ता मुनना सिंह चैहान इस बात को नकारते रहे।