बड़ी खबर : गदरपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में असलहों के साथ 3 गिरफ्तार

0
1228

गदरपुर (महानाद) : पुलिस ने गदरपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में असलहों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि डीआईजी/एसएसपी ऊधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह ने एसओजी ऊधम सिंह नगर को जनपद में अवैध असलहों का निर्माण एवं तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे।

इसी क्रम में एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह तथा एएसपी ऑपरेशन अमित कुमार व परवेज अली के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में एसओजी ऊधम सिंह नगर की टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर द्वारा ग्राम आर्यनगर थाना गदरपुर क्षेत्र में अवैध असलहों की फैक्ट्रियां कुख्यात असलाह तस्कर दर्शन सिंह के गिरोह द्वारा बनाने एवं उक्त असलाहों की रुद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, रामपुर आदि स्थानों पर विक्रय/तस्करी करने की सूचना दी गई।

सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक की गई। सूचना की पुष्टि होने पर एसओजी प्रभारी द्वारा 03 टीमें गठित की गई। पहली टीम एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में व दूसरी टीम गौवंश प्रभारी एसआई तेज सिंह के नेतृत्व में व तीसरी टीम एसआई रमेश चन्द बेलवाल व एसआई राहुल राठी के नेतृत्व में थाना गदरपुर की गठित की गई।

उक्त टीमों द्वारा शनिवार की देर रात्रि गदरपुर थाना क्षेत्र के आर्यनगर वन विभाग चौकी के पास से सोमदेव के खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेड़ के नीचे छापेमारी कर मौके से 1. दर्शन सिंह (65 वर्ष) पुत्र इन्दर सिंह निवासी गुलाब का मझरा, केलाखेड़ा 2- मेहर सिंह (64 वर्ष) पुत्र स्व जीवन सिंह निवासी केलाखेड़ा तथा 3- महेन्द्र सिंह (25 वर्ष) पुत्र मेहर सिंह निवासी केलाखेड़ा को अवैध असलहों की फैक्ट्री चलाने व अवैध असलाह बनाने के उपकरण मय 10 अवैध तमंचे क्रमशः 12 बोर के 02, 315 बोर के 05, .32 बोर के 03, 02 मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हमारे इस गिरोह का सरगना दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह है, जो अवैध असलहों के निर्माण में पूर्व में 05 बार जेल जा चुका है। जिसे अवैध असलहों के निर्माण में महारथ हासिल है। जिसके साथ पकडे गये दोनों अभियुक्तों के अलावा धर्मेन्द्र सिंह, काका, गुरनाम सिंह, धीर सिंह, फूला सिंह उर्फ गुरमीत सिंह निवासी कलकत्ती, गदरपुर भी उक्त अवैध असलहों की फैक्ट्री में पाटर्नर हैं तथा उक्त सभी अभियुक्तगण अवैध असलाह बनाने व बेचने का कार्य काफी समय से कर रहे हैं। असलहों को बनाकर रामपुर रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, कालाढूंगी, बाजपुर आदि क्षेत्रों में 5,000/- रुपये प्रति तमंचे एवं 15 हजार रुपये प्रति बन्दूक के हिसाब से बेचते हैं। पुलिस की संयुक्त दबिश से अन्य अभियुक्तगण पीछे जंगल की तरफ भाग गये ।

गिरफ्तार अभियुक्तों व फरार अभियुक्तगणों के विरुद्ध एसओजी प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट द्वारा थाना गदरपुर में एफआईआर सं. 56/2022 धारा 3/5, 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया।

अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा टीम हेतु 25 हजार ईनाम की घोषणा की गई है।

पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन / पन्तनगर अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआई रविन्द्र बिष्ट, कां. भूपेन्द्र रावत, भूपेन्द्र आर्या, प्रभात चौधरी, राजेन्द्र कश्यप, प्रमोद कुमार, विनोद कन्याल, आसिफ हुसैन, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, विनय कुमार, दीवान बोरा, प्रदीप कुमार, गोकुल टम्टा तथा कंचन शामिल थे।

गौवंश टीम में एसआई तेज कुमार, कां. राजकुमार, रविन्द्र बिष्ट, कुन्दन खन्ना, पवन कुमार, जीवन कुमार, दीपक सिंह शामिल थे।

वहीं, थाना गदरपुर टीम में सीओ बाजपुर वन्दना वर्मा, कोतवाल विजेन्द्र शाह, एसआई आरसी बेलवाल, राहुल राठी, कां. दर्शन सिंह, राकेश प्रसाद, कैलाश मनराल, दीपक जोशी महेन्द्र सिंह, जगदीश पाठक तथा नागेन्द्र राठी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here