बड़ी खबर : पीरूमदारा चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने किया सस्पेंड

0
92

सलीम अहमद

रामनगर (महानाद) : एसएसपी नैनीताल ने लापरवाही बरतने के आरोप में पीरुमदारा चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप  मच गया है।

बता दें कि पीरुमदारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम थारी में आए दिन अवैध खनन से भरे वाहनों से लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है। विगत 25 जनवरी को खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी तथा इससे पूर्व भी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था तथा वह पुलिस से चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। गिरफ्तारी ना होने के चलते उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगा दी थी।

जिस को गंभीरता से लेते हुए जिले की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कार्रवाई करते हुए पीरुमदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया।

प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि चौकी इंचार्ज पीरुमदारा कविंद्र शर्मा को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा जो भी पुलिसकर्मी लापरवाही बरतेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here