बड़ी खबर : पूरे देश को फ्री में लगेगी कोरोना की वैक्सीन

0
349

नई दिल्ली (महानाद) : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने कोरोना की वैक्सीन लगाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में सभी को कोरोना वायरस वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।

बता दें कि देशभर में आज से कोरोना वायरस वैक्सीन के ड्राई रन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। देश के अलग-अलग राज्यों में ड्राई रन के लिए सेंटर बनाए गए हैं। ड्राई रन में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकमियों को शामिल किया गया है। ड्राई रन का पहला चरण 28-29 दिसंबर 2020 को असम, आंध्र प्रदेश, गुजरात व पंजाब में शुरू हुआ था। कोरोना वैक्सीन से जुड़ा ये अभियान देश में अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। देश के 116 जिलों के 259 केंद्रों में ड्राई रन हो रहा है।

इससे पहले आज सुबह 9.30 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में ड्राई रन का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश के पास वैक्सीनेशन का पुराना अनुभव है। वैक्सीनेशन में गाइडलाइन के पालन के सख्त नियम हैं। वैक्सीन पर ड्रग कंट्रोलर जनरल आॅफ इंडिया जल्द फैसला लेगा। वैक्सीन पर चल रही अफवाहों पर ध्यान ना दें।

डाॅ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विशेष टीम का भी गठन किया है जो पूरी प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here