बड़ी खबर : रामनगर में सट्टा किंग वसीम खान सहित 3 गिरफ्तार

0
855

सलीम अहमद

रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने सट्टा किंग वसीम खान सहित 3 लोगो को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि रविवार को एसएसआई जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में एस आई हरेन्द्र सिंह, अनिल आर्या व उनकी टीम के द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत जुआ से संबंधित सूचना पर छापेमारी कर सट्टा किंग सहित तीन अभियुक्त (1 ) बिष्णु अग्रवाल पुत्र स्व0 मंगू लाल निवासी बम्बाघेर कुटिया के बगल में थाना रामनगर नैनीताल उम्र 38 वर्ष (2) मो0 रवि पुत्र मो0 रफी नि0 बम्बाघेर थाना रामनगर नैनीताल उम्र 28 वर्ष (3) वसीम खान पुत्र रईश अहमद उर्फ पुन्ना नि0 बम्बाघेर पुरानी आबकारी थाना रामनगर नैनीताल उम्र 34 वर्ष को अवैध रुप से सट्टा करते हुए वसीम खान के कमरे के पास सीढ़ी गेट बम्बाघेर रामनगर जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक बेग काले व गुलाबी रंग व दो सफेद रंग की सट्टा पर्ची बुक व एक सफेद रंग की चालू सट्टा पर्ची बुक व एक कैलक्युलेटर काला रंग केसियो व दो पैन काली व कुल 14730 रुपये बरामद किये गये।

अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर न0 40/2021 धारा 13 जुआ अधि0 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

अभियुक्त विष्णु अग्रवाल के खिलाफ 13 जुआ अधि0 के 10 मुकदमें तो वसीम खान केे खिलाफ 13 जुआ अधि0 के 24 मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here