बाजपुर : अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने तवे और लकड़ी की फंटी से हमला कर पति को उतारा मौत के घाट

0
839

बाजपुर (महानाद) : अवैध संबंधों के चलते कल देर रात्रि एक महिला ने अपने पति के सिर पर तवे और लकड़ी की फंटी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के पिता शंकर सिंह की सूचना पर एसएसआई विनोद फर्त्याल, एसआई कैलाश चंद नगरकोटी, बरहैनी चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह मेहता पुलिस के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज कर मृतक की पत्नी कंचन को हिरासत में ले लिया।

एसपी अभय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुभाष नगर निवासी शंकर सिंह पुत्र बनवारी लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र चंद्र प्रकाश का उसकी पत्नी कंचन के साथ आए दिन झगड़ा होता रहता था। उसका पुत्र नशे का आदी था तथा उसकी पत्नी कंचन का प्रेम प्रसंग किसी और के साथ चल रहा था।

Advertisement

शंकर सिंह ने बताया कि के बुधवार की देर रात्रि के लगभग 3 बजे उनकीबहू कंचन ने उनके पुत्र चंद्र प्रकाश के सिर पर तवे एवं लकड़ी की फंटी से वार कर लहूलुहान कर मौत के घाट उतार दिया और फिर सुबह के लगभग 7 बजे आकर बताया कि उन्हें (चंद्र प्रकाश) जाकर देखो उन्होंने अपने सिर में कुछ मार लिया है। जब उन्होंने ऊपर कमरे में जाकर देखा तो उनके पुत्र के सिर और नाक से खून आ रहा था। वह मर चुका था। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा कंचन को हिरासत में लेकर पूछताछ की कंचन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

मृतक चंद्र प्रकाश की 7 वर्ष की एक लड़की तथा 3 वर्ष का पुत्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here