बाजपुर : पुलिस ने रामनगर के दो अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नाबालिग बच्चियों को छुड़ाया

0
592
सांकेतिक तस्वीर

बाजपुर (महानाद) : पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामनगर के दो युवकों के चंगुल से दो नाबालिग बच्चियों को छुड़ाने में सफलता हासिल की है।

बता दें कि 14 जून 2022 को ग्राम मुंडिया कला थाना बाजपुर निवासी एक महिला ने अपनी 12 व 14 साल की दो बच्चियों के गुम होने की सूचना दी। उसने बताया कि दोनों लड़कियां 10 जून 2022 को सायं 4 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं और घर पर एक चिट्ठी छोड़कर गई हैं जिसमें लिखा है कि वे अपनी मर्जी से घर छोड़कर जा रही हैं।

चूंकि मामला नाबालिग बच्चों से सबंधित था अतः महिला द्वारा दी गई तहरीर पर तत्काल धारा 363 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया किया गया व प्रकरण से उच्च अधिकारीगणों को अवगत कराया गया। एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेते हुए बच्चों की बरामदगी हेतु तत्काल टीम बनाकर संभावित स्थानों पर तलाश करने के निर्देश निर्गत किये गये।

एसएसपी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह व सीओ बाजपुर वंदना वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में टीम बनाकर बच्चों की तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से जानकारी एकत्र की गई व आज दिनांक 16 जून 2022 को दोनों बालिकाओं तथा उनके अपहरणकर्ताओं शोएब पुत्र मौहम्मद यूनुस निवासी खताड़ी, रामनगर जिला नैनीताल तथा मौहम्मद शाहरुख पुत्र मौहम्मद यूसुफ निवासी गुलरघट्टी, रामनगर को पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया।

बच्चों को अग्रिम कार्रवाई में माता-पिता के साथ किया जाएगा व अपहरणकर्ताओं को कल कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।