बाल कल्याण समिति तथा कलब महेन्द्रा ने निर्धनों को बाँटे राशन किट

0
113

रामनगर (महानाद) : कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए निर्धन व असहाय परिवारों को बाल कल्याण समिति ढिकुली के पदाधिकारियों और क्लब महेंद्रा के रीजनल हेड प्रेरित अग्रवाल के संयुक्त सौजन्य से राजकीय इंटर काॅलेज ढिकुली के परिसर में 110 राशन किट उपलब्ध कराये गये। जिसमें सुंदरखाल के नौ और ढिकुली के सत्रह जरूरतमंद परिवार जिनमें हेमा, सलमा, धनुली, फिरोज, हरीश राम, फकीर राम सहित 22 निर्धन बच्चों को भी राशन किट प्रदान किये गय। शेष किट सोमवार को ढिकुली के ग्राम प्रधान द्वारा प्रदान किये जायेंगे।

कोरोना के नियमों का अनुपालन करते हुए इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशाराम निराला, धीरेंद्र छिम्वाल, ललित मोहन छिम्वाल, एनके नैनवाल, भुवन छिम्वाल, तरुण जोशी, रमेश बिष्ट, कामिल हुसैन, अब्दुल वहीद, संतोष कुमार तिवारी, कुलदीप यादव आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here