रिटायर्ड आईएएस पिता की कमाई पर बेटे-बहू ने डाला डाका, लाखों लेकर फरार

0
89

लखनऊ (महानाद) : एक बेटे-बहू अपने लालच की खातिर सगे रिश्ते को शर्मसार करते हुए पिता के लाखों रुपये व जेवर पर हाथ साफ कर फरार हो गये। कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे अपने बेटे बहू को रिटायर्ड आईएएस पिता ने उन्हें रहने के लिए घर, खाने के लिए भोजन और पहनने के लिए कपड़े दिए लेकिन बेटे ने अपनी पत्नी संग मिलकर उन्हें ही एक-एक पैसे के लिए मोहताज कर दिया।

जानकारी के अनुसार, कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान बेटे की आर्थिक स्थित खराब हो गई तो उसे वृद्ध पिता (रिटायर्ड प्।ै) ने संभाला। बेटा अपनी पत्नी संग आकर दिल्ली से उनके साथ रहने लगा। इसी दौरान बेटे और बहू ने मौका पाते ही उनकी अलमारी में रखी करीब 24 लाख रुपए की नकदी और लाखों के जेवर उड़ा दिए. इसके बाद दोनों दिल्ली चले गए।

Advertisement

पवन पटेल ने बताया कि रिटायर्ड आईएएस मदन पाल शारदा अपार्टमेंट में रहते हैं। उनका बेटा रजत और बहू बरखा दिल्ली में रहते थे। उनकीअपने बेटे और बहू से बोलचाल नहीं थी। लेकिन उनका बेटी विगत फरवरी माह में उनके पास आया और बोला कि कोरोना काल और लाॅकडाउन के दौरान उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। औरउसके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। जिस पर मदन पाल ने बेटे और बहू को अपने साथ रख लिया। मदनलाल को अपने बेटे और बहू पर विश्वास हो गया था कि वे सुधर चुके हैं।

27 मार्च को मदन पाल कुछ काम से लखीमपुर खीरी गए थे। 31 मार्च की रात को उनके बेटे रजत ने फोन कर बताया कि उसे कुछ जरूरी काम है इसलिए वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जा रहा है। घर की चाबी उसने पड़ोस में रहने वाले एक परिचित को दे दी है। 1 अप्रैल को मदनपाल जब घर लौट। और अपनी अलमारी देखी तो उसमें रखे लगभग 24 लाख रुपए तथा लाखों के जेवर गायब थे। उन्होंने अपने बेटे को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर देकर अपने बेटे-बहू के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

गोतीनगर थाने के इंस्पेक्टर पवन कुमार पटेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रिटायर्ड आईएएस मदन पाल ने अपने बेटे और बहू पर चोरी का आरोप लगाते हुए तहरीरद दी है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी बेटे रजत से बात की गई है उसने दो-तीन दिन में दिल्ली से आने के लिए कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here