विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पहले से मौजूद कई दावेदारों के अलवा अब ‘बाहरी’ प्रत्याशियों ने भी ताल ठोंकनी शुरु कर दी है। आज पूर्व सांसद बलराज पासी ने किला मौहल्ले से जन समर्थन रैली निकालकर जनसंपर्क किया और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की।
लेकिन क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी, प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता जैसे कई दिग्गज चेहरे पासी के साथ न दिखने से भाजपा में हो रही गुटबाजी साफ दिखाई दे रही है। काशीपुर के अन्य दावेदार नेताओं का रैली में दिखना साफ महसूस करा रहा है कि काशीपुर भाजपा किसी बाहरी को चुनाव लड़ाने के पक्ष में नहीं है।
आपको बता दें कि जब एक दिन पहले भाजपा विधायक चीमा से बलराज पासी की रैली के बारे में पूछा गया था तो चीमा ने कहा था कि काशीपुर जन समर्थन रैली बलराज पासी का अपना निजी कार्यक्रम होगा ना कि पार्टी का, अगर पार्टी का कार्यक्रम होता तो उनको सूचना मिलती।
वहीं, पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि पार्टी हाईकमान जिसे भी टिकट देगा, उस प्रत्याशी को पूर्ण निष्ठा व मेहनत के साथ चुनाव लड़ाया जायेगा।
उधर, अनेक चर्चाओं के बीच पूर्व सांसद बलराज पासी की जन समर्थन रैली मौहल्ला किला से प्रारम्भ होकर शहर के मेन बाजार होते हुए रामलीला मैदान पर जाकर समाप्त हुई। रैली में मौजूद लोग बलराज पासी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।
इस दौरान पासी के साथ चिम्मनलाल छाबड़ा, पार्षद सुरेश सैनी, मानवेंद्र मानस, जेएस नरूला आदि मौजूद थे।
अब ऐसे में जब बलराज पासी को शहर के भाजपा नेताओं/कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है तो यदि भाजपा उन्हें काशीपुर विधानसभा से टिकट देती है तो क्या वे चुनाव जीत पाने में सफल हो पायेंगे?