प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश नैनवाल बंगाल में चुनाव प्रचार करने हेतु रामनगर से हुए रवाना

0
84

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के निर्देश पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश नैनवाल बंगाल चुनाव में प्रतिभाग करने हेतु आज बंगाल के लिए प्रस्थान कर गये।

इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष भावना भट्ट, जिला मंत्री हरीश बेलवाल के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने नैनवाल को दही व मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दीं। भावना भट्ट ने कहा कि राकेश नैनवाल पूर्व में भी पार्टी के निर्देश पर बंगाल लोकसभा चुनाव में गए और सफलता हासिल की। जिला मंत्री हरीश बेलवाल ने कहा कि राकेश नैनवाल पार्टी के पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं और प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व की आकांक्षाओं पर हमेशा खरे उतरे हैं। इसलिए लगातार उन्हें चुनाव में भेजा जा रहा है। इससे पूर्व वे उत्तर प्रदेश, बंगाल, लद्दाख में भी चुनाव लड़ा चुके हैं।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मान सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती, नगर मंत्री दीप्ति रावत, नगर उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष विशन दत्त शर्मा, अंजना सुंद्रियाल, दीपक शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय पाल, अध्यक्ष महिला मोर्चा नीमा मठपाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here