विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मेयर और विधायक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक वकील की सदस्यता काशीपुर बार एसोसिएशन ने समाप्त कर दी। वकील पर पूर्व में भी इस प्रकार के कृत्य करने के आरोप थे।
आपको बता दें कि काशीपुर बार एसोसिएशन के सचिव नृपेन्द्र कुमार चौधरी ने उक्त का पत्र जारी करते हुए बताया कि दिनांक 13.05.2025 को काशीपुर बार एसोसिएशन, काशीपुर की कार्यकारिणी एवं अनुशासन कमेटी की संयुक्त मीटिंग हुई जिसमें एक वकील द्वारा दिनांक 03.05.2025 की शाम को आवास विकास, काशीपुर में किये गये अशोभनीय, निंदनीय एवं अधिवक्ता अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत किए गए आचरण के लिए कार्यकारिणी द्वारा दिनांक 05.05.2025 को नोटिस बोर्ड पर नोटिस जारी चस्पा गया। नोटिस वकील के व्यक्तिगत फोन नंबर पर व्हाट्सएप एवं डाक द्वारा भी भेजा गया। वकील द्वारा नोटिस के प्रतिउत्तर में एक माफी पत्र अपने गलत कृत्यों को मानते हुए दिया गया। जिस पर अनुशासन समिति, कार्यकारिणी व सीनियर अधिवक्ताओं की राय भी ली गई, जिस पर एकमत से उक्त वकील के खिलाफ कार्यवाही के लिए सहमति दी गई।
सचिव ने बताया कि उक्त वकील द्वारा पूर्व में भी इसी तरह के कृत्य किये गये हैं और अनेकों बार चेतावनी देने के बावजूद उनके आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ है इसके अलावा वकील द्वारा काशीपुर बार एसोसिएशन में अपना मासिक चन्दा भी विगत चार माह से जमा नहीं किया गया है, जिस कारण काशीपुर बार एसोसिएशन की नियमावली के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी सदस्यता काशीपुर बार एसोसिएशन से समाप्त की जाती है।