आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली मिलन कार्यक्रम में गीत संगीत एवं नृत्य का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट ने होली पर जनता से अपील करते हुए कहा कि होली का त्यौहार खुशियों का पर्व है। कोरोना संक्रमण के चलते हमें सावधानी बरतते हुए नशे आदि से दूर रहकर अबीर-गुलाल लगाकर होली का त्यौहार खुशियों से मनायंे।
बार एसोसिएशन सचिव संदीप सहगल एडवोकेट ने क्षेत्रवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार रंगों का पर्व है। गिले-शिकवे भुलाकर हमें होली पर्व खुशियों से मनाना चाहिए। होली मिलन कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने होली के विभिन्न गीतों पर नृत्य एवं होली की कविताएं सुनाकर माहौल को होलीमय बना दिया।
इस मौके पर शैलेन्द्र मिश्रा, अब्दुल सलीम, प्रसून वर्मा, बृजेश कुमार, विनोद कुमार पंत, अमित रस्तोगी, राजेश शर्मा, उमेश जोशी, हिमांशु विश्नोई, कश्मीर सिंह, सचिन नाडिग, नीलू रानी, मनोज निगोटिया, शहाना, शेर सिंह आदि मौजूद थेे।