spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

खुशखबरी : बस इस नंबर पर एक मिस्ड कॉल से बुक कीजिये गैस सिलिंडर

नई दिल्ली (महानाद) : आज से इंडेन गैस के ग्राहक एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग महज एक मिस्ड कॉल देकर करा सकते हैं।

इंडियन आयल के अनुसार उसके एलपीजी ग्राहक सिलेंडर भराने को लेकर देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल नंबर 8454955555 का उपयोग कर सकते हैं।

इस सुविधा से ग्राहकों को बुकिंग के लिये कॉल करने में जो समय लगता था, उसकी बचत होगी। वे केवल मिस्ड कॉल कर गैस बुक करा सकेंगे। जिससे अब ग्राहकों को कॉल के लिये कोई शुल्क नहीं लगेगा। जबकि मौजूदा आईवीआरएस (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) कॉल व्यवस्था में कॉल की सामान्य दरें लगती हैं। इस सुविधा से उन लोगों और बुजुर्गों को राहत मिलेगी जो आईवीआरएस प्रणाली में परेशानी महसूस करते थे।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में इस ‘मिस्ड कॉल’ सुविधा की शुरूआत की। प्रधान ने कहा कि गैस एजेंसियां और वितरक यह सुनिश्चित करें कि एलपीजी की डिलिवरी एक दिन से लेकर कुछ घंटों में हो।

उन्होंने यह भी कहा कि एलपीजी के मामले मे देश ने लंबी यात्रा तय की है। एलपीजी कनेक्शन 2014 के पहले छह दशकों में करीब 13 करोड़ लोगों को उपलब्ध करायी गयी थी। यह आंकड़ा पिछले छह साल में 30 करोड़ तक पहुंच गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles