काशीपुर : घर से बाजार गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता

0
207

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर से बाजार सब्जी लेने गया एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंप कर उसकी बरामदगी की मांग की है।
बता दें कि शंकरपुरी निवासी संतोष सिंह का पुत्र 15 जून की सुबह 11 बजे घर से 200 रुपये लेकर बाजार सब्जी लेने गया था। शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसे रिश्तेदारों व जान पहचान वाली सभी जगह तलाश किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद संतोष सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here