बाजपुर में खुली जानकी रसोई, जरूरतमंदों को 5 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन

0
119

आशुतोष शर्मा
बाजपुर (महानाद) : श्री रामलीला समिति बाजपुर द्वारा जनसहयोग से जरूरतमंदों की सेवार्थ संचालित ‘जानकी रसोई’ का शुभारम्भ प्रमुख समाजसेवी प्यारे लाल सिंघल, श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष योगराज पासी व नगर के प्रमुख सर्जन डाॅ. हरिओम पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया।

बता दें कि श्री रामलीला समिति बाजपुर द्वारा जनसहयोग से जरूरतमंदों की सेवार्थ रोजाना दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक श्री रामलीला भवन से ‘जानकी रसोई’ का संचालन किया जाएगा। जिसमें जरूरतमंदों को मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। आज की भोजन सेवा प्रमुख व्यापारी अजय बंसल द्वारा अपने पिता स्व. रामदर्शन बंसल की स्मृति में की गई। इस दौरान उपस्थित समाजसेवियों व क्षेत्रवासियों ने श्री रामलीला कमेटी की पहल की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here