बाजपुर पुलिस ने किया रणपुरी गांव में फंसे 21 लोगों का रेस्क्यू

0
422

योगेश सिंह
बाजपुर (महानाद) : बाजपुर पुलिस ने बारिश के कारण हुए जलभराव में फंसे 21 लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

बता दें कि बरहैनी पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा हजीरा के तोक रणपुरी गाँव में 18 तारीख की रात को अत्यधिक जलभराव के कारण बरसात व गडरी नाले में आई बाढ़ का पानी रणपुरी गाँव में घुस गया। जिससे वहां रहने वाले लोगों का जन जीवन संकटमय हो गया था।

Advertisement

सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बरहैनी एसआई बसन्त प्रसाद मय हमराही फोर्स कां. मोहन भट्ट, सुरेश सिंह, दीपक सिंह, मनोज सिंह तथा मोहन सिंह तोमक्याल के साथ हजीरा के रणपुरी गाँव के लिए रवाना हुए। उधर, कोतवाली बाजपुर से प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार व एसएसआई राहुल राठी मय फोर्स व मय आपदा उपकरणों के साथ ग्राम रणपुरी पहुंचे। जहाँ पर दो तीन परिवार के लोग एक घर में फंसे हुए थे। चारो तरफ 7-8 फीट पानी चल रहा था।

मौके पर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के कुशल नेतृत्व में राहत व बचाव अभियान चलाया गया। दौराने बचाव कार्य घरांे में फंसे लोगों की कमर में रस्सी बांधकर रात के 11.00 बजे से 01.30 के वीच करीब 2.5 घण्टे तक राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। पुलिस बल ने फंसे हुए लोगों को लाईफ जैकटों व रस्सी के सहारे काफी तेज बारिश में अपनी जान को जोखिम में डालकर, ग्राम प्रधान पवन शर्मा व स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत व बचाव अभियान चलाकर सभी महिला पुरुषांे एवं बच्चों सहित 21 लोगों के जीवन को सुरक्षित बचाया गया तथा गाँव हजीरा में सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here