बाजपुर सहित पूरे तराई व पहाड़ में भी लगेंगे ऑक्सीजन लंगर

0
87

रवि सरना
बाजपुर (महानाद) : गाजीपुर बाॅर्डर पर किसान आंदोलन में डटे संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने देशभर में ऑक्सीजन मैन के नाम से जाने जा रहे खालसा हेल्प इंटरनेशनल के फाउंडर गुरप्रीत सिंह रम्मी से मिलकर बाजपुर के साथ ही काशीपुर, रुद्रपुर, गदरपुर सहित तराई व पहाड़ पर भी ऑक्सीजन लंगर व कोविड केयर सेंटर बनाने की बात कही, जिस पर खालसा हेल्प इंटरनेशनल ने सहमति दे दी और सर्वप्रथम बाजपुर में सेंटर बनाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दी गई है।

आज खालसा हैल्प इंटरनेशनल की मेडिकल टीम के हैड डॉ. गौरव ने बाजपुर पहुंच कर गुरुद्वारा बाजपुर के हाॅल व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गुरुद्वारा बाजपुर प्रबंधक कमेटी द्वारा भी सहर्ष सहमति प्रदान कर दी गई है।

क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर बनाने को सक्रिय किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि बाजपुर में बहुत जल्द ही ऑक्सीजन लंगर व कोविड केयर सेंटर शुरू हो जाएगा। इसके बाद तराई के अन्य शहरों व पहाड़ के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड काल के दौरान जहां भी आवश्यकता महसूस होगी वहां पर ऑक्सीजन लंगर व कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here