spot_img
Friday, January 9, 2026
spot_img

कनपटी पर तमंचा लगाकर बीडीसी मेंबर को कर लिया अगवा, बाप ने लगाई पुलिस से गुहार

केलाखेड़ा (महानाद) : एक नवनिर्वाचित बीडीसी मेंबर के पिता ने केलाखेड़ा के पूर्व चेयरमैन सहित 3 लोगों पर उसके पुत्र की कनपटी पर तमंचा लगाकर अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बीडीसी मेंबर की तलाश शुरु कर दी है।

ग्राम भव्वा नंगला, केलाखेड़ा निवासी मौ. रफीक पुत्र हसीतुल्ला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा नफीस अली अभी सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भव्वा नगला क्षेत्र से बीडीसी मेंबर निर्वाचित हुआ है। दिनांक 31.07.2025 को मतगणना के बाद जब वह विजयी होकर घर वापस आ रहे थे तो जैसे ही वे लोग भव्वा नंगला तिराहे पर पहुंचे तो तभी केलाखेड़ा का पूर्व चेयरमैन हामिद तथा बाजपुर का जोरावर सिह भुल्लर व बिलासपुर के बलदेव सिह औलख का लड़का वहां पर आ गये तथा उनके तथा उनके पुत्र नफीस की कनपटी पर तमंचा लगाकर उनके पुत्र को गाड़ी में डालकर ले गये तथा कहने लगे कि तुम्हें जो कुछ करना है, कर लेना पुलिस भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।

मौ. रफीक ने बताया कि इस घटना से वह और उसके परिवार वाले काफी भयभीत हो गये थे, जिसकी सूचना उनके द्वारा केलाखेड़ा थाने को दी गयी, लेकिन अभी तक उनके पुत्र का कोई सुराग नहीं मिला है, वह किस हालत में है, जिन्दा है, या नहीं उन्हें कोई जानकारी नही है।

मौ. रफीक ने अपने पुत्र को तलाशने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त तीनों लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई देवेन्द्र सिंह राजपूत के सुपुर्द की है।

Related Articles

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles