सतर्क रहें, सावधान रहें : क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगे गये 14 लाख 87 हजार

0
362

हल्द्वानी (महानाद) : साइबर ठग लगातार लोगों को चूना लगाने में जुटे हैं। लोगों की जरा सी चूक उन्हें लाखों का नुकसान पहुंचा दे रही है। ताजे मामले में साइबर ठगों ने हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर 14 लाख 87 हजार रुपये ठग लिये।

ग्राम धौलाखेड़ा, महादेव कॉलोनी, चौकी नवीन सब्जी मण्डी, थाना हल्द्वानी, जनपद नैनीताल निवासी प्रहलाद सिंह रावत पुत्र स्व. गोविन्द सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 27-08-2024 को उनके मोबाईल पर एक कॉल आई, जिसने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताते हुए पूछा कि आपने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है, मेरे हां या ना कहने से पहले ही उसने उनके व्हाट्सअप नं. पर एक लिंक भेजकर कहा कि इस लिंक पर क्लिक कर एक फार्म खुलेगा जिसमें अपनी डिटेल भरकर भेज दो।

प्रहलाद सिंह रावत ने लिंक पर क्लिक कर अपना नाम पता, बैंक खाता संख्या, एटीएम नं., एटीएम सीवी नं. इत्यादि डिटेल भरकर भेज दी। इसके बाद उसने कहा कि कुछ समय प्रतीक्षा करो, जब साहब आयेंगे तो बाकी बात करेंगे। कुछ समय बाद उनके पास फरि से कॉल आया और कहा कि आप अपने व्हाट्सप पर बने रहें, आपके व्हाट्सअप पर आपको दिशा निर्देश दिये जाएंगे। वहां पर दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन आपको करना होगा। उन्होंने अपने व्हाट्सअप को खोला जिस पर उन्होंने बताया कि आपका क्रेडिट कार्ड बन गया है और 72 घंटे के अन्दर आपके पास पंहुच जाएगा। हम आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 10 लाख तक कर रहे हैं। एक दिन में आप इस क्रेडिट कार्ड से 8 लाख रुपये एक बार में खर्च कर सकते हैं। दूसरी बार में आप शेष 2 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं।

प्रहलाद सिंह रावत ने बताया कि इस व्यक्ति द्वारा उन्हें विश्वास में लेने के लिए मैसेज किया कि आपके बैंक खाते में 5 लाख रुपये क्रेडिट कर दिये गये हैं। जब उन्होंने मैसेज देखा कि एक मैसेज 5 लाख रुपये क्रेडिट होने का आया है। जबकि यह धनराशि उनके बैंक से आहरित हुयी थी, ना कि क्रेडिट हुयी थी। इसके बाद लगातार उनके बैंक खाते से 5-5 लाख के दो ट्रांजेक्शन के डेबिटिड होने के मैसेज आये तो उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ कोई फ्रॉड हो गया है और उस व्यक्ति ने उनसे धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से उनका खाता विवरण भरवाया गया था।

प्रहलाद सिंह रावत ने बताया कि इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर पर जाकर अपने बैंक खाते को फ्रीज करवाया। खाता फ्रीज करवाने तक इस ठग ने उनके बैंक के एफडी एकाउन्ट की एफडी में से 4,86,0000 रुपये ओवरड्राफ्ट कर पैसे निकाल लिये। इसके बाद उनके व उनकी पत्नी के जॉइन्ट खाते से भी 1 हजार रुपये आहरित होने का मैसेज प्राप्त हुआ।

प्रहलाद सिंह रावत ने कहा कि उक्त लोगों द्वारा आपराधिक षड़यन्त्र के तहत उन्हें व्हाट्सअप पर बिजी रख कर व्हाट्सअप पर लिंक भेजकर धोखे से उनके बैंक खाते की जानकारी लेकर कुल 14 लाख 87 हजार रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी की है।

प्रहलाद सिंह रावत की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 318(4), 61(2) तथा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच इंस्पेक्टर दिनेश फर्त्याल के सुपुर्द की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here