हिमाकत का खामियाजा : सरवरखेड़ा से कूड़ा लाकर ढेला में फैंकने वाली ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त

0
503

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : निगम क्षेत्र में ट्रेक्टर ट्रॉली के माध्यम से कूड़ा डाने की हिमाकत करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। नगर निगम की टीम ने सरवरखेड़ा से लाकर ढेला किनारे अवैध रूप से कूड़ा डंप करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया।

आपको बता दें कि मेयर दीपक बाली एवं नगर आयुक्त रविन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में, नगर निगम काशीपुर ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2025’ की तैयारियों को लेकर अभियान तेज कर दिया है। नगर निगम काशीपुर की टीम ने आज ढेला पुल के पास अवैध रूप से कूड़ा निस्तारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीण क्षेत्र से कूड़ा लाकर शहर की सीमा के भीतर ढेला नदी क्षेत्र में फैला रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर पकड़कर जब्त कर लिया गया।

बता दें कि नगर निगम को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोगों द्वारा शहर के बाहरी ग्रामीण क्षेत्र सरवरखेड़ा से ट्रेक्टर-ट्रॉली के माध्यम से कूड़ा लाकर नगर निगम की परिधि के भीतर ढेला पुल के पास नदी क्षेत्र में अवैध रूप से डाला जा रहा है। इन लोगों द्वारा ढेला पुल के समीपवर्ती क्षेत्र को अनधिकृत रूप से ‘डंपिंग ग्राउंड’ के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे पर्यावरण और स्थानीय स्वच्छता को भारी नुकसान पहुँच रहा था।

नगर निगम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और कूड़ा फैलाते हुए ट्रेक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथों पकड़ लिया। वाहन को तुरंत जब्त कर लिया गया है और संबंधित पक्षों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस सफल कार्रवाई के दौरान मौके पर सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह, वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, हरेन्द्र, दीपू, अभिषेक एवं अन्य नगर निगम कर्मचारी मौजूद थे।

नगर आयुक्त रविन्द्र सिंह बिष्ट ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नगर निगम की सीमा के भीतर या नदी क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का अवैध कूड़ा डंपिंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाहर से कूड़ा लाकर शहर की स्वच्छता बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोरतम जुर्माना और कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

kashipur_city | kashipur_news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here