जिसकी वजह से हुआ कुंडा का कांड, उस जफर का पुलिस ने किया एनकाउंटर

0
6398

मुरादाबाद (महानाद) : जिस 1 लाख के इनामी जफर को पकड़ने के लिए उत्तराखंड के कुंडा क्षेत्र के भरतपुर गांव में कांड हो गया और ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर की मौत हो गई। उसे पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनामी खनन माफिया जफर को आज शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पैर में गोली लगी है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद आने वाले हैं। ऐसे में उनके पहुंचने से कुछ घंटे पहले एक लाख के इनामी खनन माफिया जफर को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आज सुबह मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में हुए एनकाउंटर में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी जफर बुधवार रात उत्तराखंड के भरतपुर गांव में पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गया था।

आपको बता दें कि 13 सितंबर 2022 को ठाकुरद्वारा में खनन माफिया जफर और उसके गुर्गे एसडीएम और खनन अधिकारी पर हमला कर एक डंपर छुड़ा ले गए थे। जिसमें ठाकुरद्वारा कोतवाली में 5 नामजद सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मामले में डिलारी के कांकरखेड़ा निवासी जफर और ठाकुरद्वारा के रतूपुरा निवासी दिलशाद फरार चल रहे थे। मामले में पुलिस द्वारा दोनों पर 50- 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

विदित हो कि 12 अक्टूबर की शाम लगभग 5 बजे जफर ठाकरद्वारा के कमालपुरी चौराहे के पास पुलिस और एसओजी टीम पर फायरिंग कर उत्तराखंड कुंडा क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख ृगुरताज सिंह भुल्लर के मकान में घुस गया था। यूपी पुलिस भी उसका पीछा करते-करते वहां पहुंच गई थी और लोगों ने पुलिस टीम पर हमलाकर जफर को छुड़ा लिया था। इस दौरान हुई फायरिंग में गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर की मौत हो गई थी तथा कोतवाल ठाकुरद्वारा सहित छह पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।

जिसके बाद एडीजी बरेली जोन राज कुमार ने जफर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था और जफर की तलाश में पंद्रह टीमें लगाई गई थीं। उधर, शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मुरादाबाद आ रहे हैं। जिसे देखते हुए जिले में सुरक्षा कड़ी की गई थी। देर रात बरेली जोन के एडीजी राज कुमार ने भी मुरादाबाद पहुंचकर सुरक्षा की समीक्षा कके दौरान जफर की गिरफ्तारी को लेकर भी रणनीति तैयार की थी।

एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस की टीमें जफर की तलाश में जुटी हुई थीं। शनिवार की प्रातः लगभग 5 बजे जफर मोटरसाईकिल से पाकबड़- अगवानपुर बाईपास से होते हुए अमरोहा की ओर भाग रहा था। इसी दौरान पाकबड़ा सहित अन्य थानों की पुलिस ने उसे कैलसा रोड के पास पकड़ने की कोशिश की। जिस पर जफर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक गोली जफर के पैर में लगी और वह मोटरसाईकिल सहित सड़क पर गिर गया। इसी दौरान एक सिपाही संदीप भी सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल जफर और सिपाही संदीप को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।