बीच बाजार भिड़े युवकों के दो गुट, जमकर चली बेल्टें

0
135

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : सिविल लाइंस इलाके में पान की दुकान पर युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई दोनों ओर के युवकों ने एक दूसरे को बेल्टों से पीटा। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने उनमें बीच-बचाव करा कर उन्हें भगा दिया।

बता दें कि सिविल लाइंस क्षेत्र के टैक्सी स्टेंड रोड पर एक पान की दुकान पर कुछ युवक पान खा रहे थे। इसी दौरान कुछ और युवक वहां पहुंच गये। अचानक उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि उनमें आपस में धक्का-मुक्की हुई और फिर मारपीट होने लगी। एक गुट ने दूसरे गुट के एक युवक को सड़क पर गिरा लिया और जमकर पिटाइ्र कर दी। इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

इतने में वहां से गुजर रही पुलिस भी रुक गई। पुलिस ने उनकी लड़ाई बंद करवाई और डांट-डपट के भगा दिया।

लोगों ने बताया कि पायल होटल के सामने रहने वाला एक युवक अक्सर नशे में हंगामा करता है। मारपीट करना उसकी आदत में शामिल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here