बहन से करता था एकतरफा प्यार, इसलिए की थी बबलू की हत्या

0
405

अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : पुलिस ने नौगावा सादात के मोहल्ला गौतम नगर में विगत सोमवार की शाम को हुई बबलू नामक युवक की हत्या का महज 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी को आलाए कत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सुनीति ने बताया कि सोमवार शाम को एक युवक मौ. गौतम नगर, नौगांवा सादात निवासी बबलू (22 साल) की गोली मारकर हत्या कर बाइक से फरार हो गया था। जिसके बाद बबलू के परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कर हत्यारे को पकड़ने की मांग की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मृतक बबलू की बहन से प्यार करता था और काफी सयम से उसकी बहन उससे बात नहीं कर रही थी। सोनू ने बताया कि होली की शाम को वह बबल की बहन से मिलने गया तहां उसका बबलू से झगड़ा हो गया। जिसके बाद उसने बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

एसपी ने बताया कि इस मामले में जिन लड़कों ने सोनू को बाइक पर बैठाकर वहां से भगाने का काम किया था उनके बारे में जानकारी की जा रही है। एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here