सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए जयश्री को मिला पुरस्कार

0
122

शिशिर भटनागर
लखनऊ (महानाद) : उत्तर प्रदेश के विकास में प्रदेश के उद्यमियों का कितना योगदान रहा है। इसी हौंसले को बरकरार रखने के लिए उद्यमियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बीकलैंड मल्टी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लि. को कोरोना काल मे सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कार से नवाजा। शीशा डिटर्जेंट, शीशा सोप, शीशा साल्ट आदि बनाने वाली कंपनी की डायरेक्टर जयश्री ने बताया कि कैसे उन्होंने इस कठिन करोना काल में अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ कंपनी की सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी। कंपनी ने लगातार करोना काल में गरीब जनता को अपनी कंपनी के प्रोडक्ट सस्ते दामों पर उपलब्ध कराए। साथ ही जगह-जगह सैनिटाइजेशन का कार्य भी अपनी कंपनी द्वारा जारी रखा।

इसके अलावा हमारी संस्था ने गांव के स्कूलों में फ्री एलईडी टीवी, स्कूलों में शौचालय का निर्माण, कंप्यूटर लैब में टाइलीकरण आदि का कार्य करवाया।

इस मौके पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कंपनी की डायरेक्टर जयश्री को कंपनी के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here