बेरोजगार युवाओं को छल रही भाजपा सरकार : मनोज कौशिक

0
332

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा वन विभाग में वन आरक्षी की पोस्ट को लेकर युवाओं को छलने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से जिस प्रकार से यह मामला लंबित पड़ा हुआ है और बार-बार इसमें घोटाले सामने आते रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की मंशा पैसा लेकर नौकरी देने की है।

कौशिक ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा जितने भी बेरोजगारों को नौकरी देने की बात की जा रही है सभी विभागों में घोटाले सामने आ रहे हैं। कभी कहीं ऑडियो लीक होता है जहां दो लाख रूपये मांगे जाते है तो कहीं कोई विडियो लीक होता है। कहीं-कहीं तो बारह लाख रुपये मांगे जाते हैं। कौशिक ने उक्त स्थिति के लिए प्रदेश के मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी को आड़े हाथ लेते हुए हमला बोला है और कहा है कि उनका पूरा ध्यान सिर्फ अपने प्रचार और प्रसार पर केंद्रित है। वे कोरी घोषणाएं कर रहे हैं जिनसे कुुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब एक डूूबता हुआ जहाज है।

कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जा कर लोगों से बात कर रहे है तो लोगों का गुस्सा बीजेपी के प्रति साफ दिखाई दे रहा है। बीजेपी ने केवल युवाओं को छलने का काम किया है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का जो आंकड़ा है 23 प्रतिशत है वह उत्तराखण्ड में है और वह भाजपा केे शासनकाल में हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here