बेटी के प्रेमी संग चले जाने से नाराज परिजनों ने लड़के की मां को पीटा, निर्वस्त्र कर घुमाने का लगा आरोप

0
166

शिशिर भटनागर

रामपुर (महानाद) : यूपी के रामपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पुत्री के प्रेमी के साथ चले जाने से नाराज युवती के परिजनों ने रविवार की सुबह युवक के घर पहुंच कर उसकी मां के साथ मारपीट की और कपड़े फाड़कर गांव में निर्वस्त्र कर घुमाया। सूचना पर महिला के परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी महिला को छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने निर्वस्त्र घुमाने के आरोप से इनकार करते हुए केवल मारपीट का मामला बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करीमगंज निवासी युवक का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उनके प्रेम प्रसंग का जब परिजनों को पता चला तो दोनों के मिलने पर रोक लगा दी गई। इस पर प्रेमी जोड़े ने हताश होकर एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला लिया और दोनों शनिवार की रात घर से भाग गए। प्रेमिका के परिजनों को यह बात नागवार गुजरी और वह रविवार की सुबह प्रेमी के घर पहुंच गए। प्रेमी की मां के साथ मारपीट की।

आरोप है कि गांव के बीच खड़ंजे पर खड़े कर जबरदस्ती महिला के कपड़ों को हंसिए से फाड़ डाला। इसके बाद नग्न अवस्था में ही उसे गांव में घुमाया। जानकारी मिलने पर पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्हे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता बदहवाश हो गई, जिसे रिक्शे में डाल कर उसके परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

वहीं प्रेमिका के पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंचे और युवती के पिता तथा परिजनों ने महिला को नग्न घुमाने के आरोप से इनकार किया। साथ ही आरोप लगाया कि उनका पुत्र नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले गया

मिलक कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल के फरार हो जाने पर दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ था। मारपीट की घटना हुई है न कि महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया है। पीड़िता की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here