सावधान काशीपुर : अब चैती मैदान में दिखा बड़ा तेंदुआ

0
3064

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर नगर में तेंदुआ लोगों के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ है। थोड़े दिनों की शांति के पश्चात अब फिर से तेंदुओं की चहलकदमी नगर में लगातार दिख रही है।

जी हां आपको बता दें कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में तेंदुओं की धमक दिखाई दे रही है। पहले मानपुर रोड पर बहुत बार तेंदुये देखे गये तो चैती मैदान और द्रोणासागर में टीले पर भी लगातार तेंदुए देखे जा रहे हैं। अब आज एक बड़ा सा तेंदुआ मां बाल सुंदरी मंदिर के सामने चैती मैदान और ब्लॉक के पास देखा गया है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भी तेंदुए को पकड़ने की कोश्शि की है लेकिन अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका है। वहीं अलग-अलग लोग अलग-अलग साइज के तेंदुए/गुलदार को देखने का दावा कर रहे हैं तो ऐसे में यह भी नहीं कहा जा सकता कि क्षेत्र में एक तेंदुआ या गुलदार है अथवा कई तेंदुए ओर गुलदार घूम रहे हैं।

तेंदुओं के खतरे को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे पक्का रास्ता छोड़कर कच्चे में न उतरें, तेंदुआ दिखाई देने पर वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान को खतरे में न डालें। चैती मेले के टीले के आसपास रहने वाले लोग अपने घरों के दरवाजों को खोलकर न रखें। खासकर शाम को बाइक या पैदल आने-जाने वाले लोग आते-जाते सावधानी बरतें।

वहीं, पार्षद गांधार अग्रवाल ने भी लोगों से अपील की है कि सावन का महीना चल रहा है। मोटेश्वर महादेव पर जल चढ़ाने वाले भक्तजन सावधानी बरतें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here