काशीपुर : ठगों से रहें सावधान, 41 हजार के लालच में गवायें 9.50 लाख

0
331

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : साइबर ठग ने एक व्यक्ति का बैंक एकाउंट हैक कर 9.50 रुपये दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए। आईटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बाजपुर रोड, प्रकाश सिटी निवासी राजीव ढेंगे पुत्र काशीरामजी ढेंगे ने आईटीआई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 2 जुलाई को उनकी आईडी पर इनकम टैक्स विभाग की ओर से 41,275 रुपये का टैक्स रिफंड करने का ई-मेल आया। उन्होंने अपनी बैंक डिटेल विभाग की मेल आईडी पर भेज दी। बाद में उन्हें एसएमएस भेजकर किसी अमित कुमार को उनके खाते में पेई एड किए जाने के बारे में जानकारी दी गई। मैसेज देखते ही उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर जानकारी देकर अपना खाता और डेबिट कार्ड ब्लॉक करा दिया और साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज करा दी।

आरोप है कि इस दौरान उनके खाते को हैक कर 3.5 लाख रुपये दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर दिए गये। इसके बाद ठग ने 24 लाख रुपये का पर्सनल लोन स्वीकृत करा लिया। इसमें से उसने 06 लाख रुपये की रकम एक अन्य बैंक के खाते में ट्रांसफर करा दी। आइटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम -2008 की धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।