बलिया (महानाद) : भाई के प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी पाने वाले सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि पुलिस क्षेत्राधिकारीे रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान हर्रैया थाने में तैनात सिपाही राहुल सिंह उर्फ रोहित छुट्टी पर गया हुआ था। जहां विवाद होने के बाद उसने एक व्यक्ति पर गोली चला दी थी। जिसके बाद उसके खिलाफ रसड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर मामले की जांच के दौरान पता चला कि राहुल सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2018 में सिपाही की नौकरी हासिल की थी।
जिसके बाद एसपी बलिया की रिपोर्ट पर यहां के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने सीओ रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा को मामले की जांच सौंपी।
जांच में पाया गया कि रोहित कुमार सिंह ने अपने बड़े भाई के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र लगाकर राहुल कुमार सिंह के नाम पर नौकरी हासिल की थी। आरोप सही पाए जाने पर सीओ धनंजय सिंह की तहरीर पर 29 मई को कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच एसएसआई योगेंद्र नाथ को सौंपी गई।
जांच के दौरान पता चला कि गोलीकांड के मामले में आरोपी सिपाही राहुल उर्फ रोहित की की जमानत हो चुकी है और वह फर्टिलाइजर, गोरखपुर में रह रहा है। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाल शिवाकांत मिश्र व एसएसआई योगेंद्र नाथ ने पुलिस बल के साथ उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।