भाई ने पत्नी के साथ मिलकर छोटी बहन को जहर देकर ली जान, गिरफ्तार

0
438

सहारनपुर (महानाद) : गृह क्लेश के चलते एक भाई ने अपनी पत्नी व बहन के दोस्तों के साथ मिलकर अपनी छोटी बहन को बीयर में जहरीली गोली पिलाकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारे भाई और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दीपक पुत्र मांगेराम ने बताया कि मृतक दीपिका उर्फ बुलबुल उसकी छोटी बहन थी। जो आये दिन उसके साथ झगड़ा व मारपीट करती रहती थी। वहीं उसके साथ उसके दो मित्र विपिन निवासी अम्बेडकरपुर और गोपाल उर्फ विरेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र निवासी रामलीला भवन गंगोह रहते थे। 13 मई को जब मृतका बुलबुल ने घर में झगड़ा किया गया था तो उस वक्त उसके साथ गोपाल उर्फ वीरेन्द्र भी मौजूद था।

दीपक ने बताया कि गोपाल उर्फ वीरेन्द्र व विपिन उर्फ चक्की का काफी समय से उनके घर पर उसकी बहन के पास आना जाना लगा रहता था। विपिन के कहने पर गोपाल उर्फ वीरेन्द्र ने उसकी बहन दीपिका उर्फ बुलबुल को बीयर में नशे की गोली मिलाकर दी गई। जिसके बाद बुलबुल टाॅयलेट में गई और काफी देर तक लौट कर नहीं आई तो मैंने व मेरी पत्नी रेखा ने टाॅयलेट में जाकर देखा तो बुलबुल बेहोशी की हालत में पड़ी थी। जिसके बाद मैं, मेरी पत्नी रेखा एवं गोपाल उर्फ विरेन्द्र मेरी बहन बुलबुल को स्कूटी सं. यूपी 11/बीडब्लू 3446 पर ले जाकर सरसावा रोड पर नहर में डाल दिया और हम लोग अपने घर वापस आ गयेे।

एसपी ने बताया कि दीपक और उसकी पत्नी को रेखा को जेल भेज दिया गया है तथा फरार चल रहे गोपाल और वीरेंद्र की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here