भाजपा विधायक ने कर दिया शहर का विनाश : नरेंद्र चंद्र

0
179

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद न आज इस्लाम नगर, बसई व मझरा ग्राम सभा में जगह जगह नुक्कड़ सभायें कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद ने कहा कि उनके द्वारा लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोग उन्हें उत्साह के साथ मतदान का आश्वासन दे रहे हैं।
नरेंद चंद ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल में क्षेत्र में विकास नहीं हुआ बल्कि क्षेत्र का विनाश हुआ है। उन्होंने भाजपा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि 20 वर्षों से एक ही विधायक से लोग त्रस्त हो चुके हैं और भाजपा ने अब उनके पुत्र को भाजपा से प्रत्याशी बना दिया है। पहले पिता ने 20 वर्षों तक काशीपुर क्षेत्र का विनाश किया अब भाजपा ने उनके पुत्र को चुनाव मैदान में उतार कर यह साबित कर दिया है। कि काशीपुर का भाजपा विकास नहीं करना चाहती लेकिन इस बार जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है।
इस मौके पर शफीक अहमद अंसारी, जय सिंह गौतम, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि हकीम रईस अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताहिर हुसैन, अली हसन, अहमद हसन, कय्यूम हाजी, नबी जान शाह, रिजवान अली, अर्पित मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि डोगरा, मौहम्मद हनीफ आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here