रुद्रपुर (महानाद): 3 कृषि बिलों के विरोध किसान संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद के मद्देनजर उधम सिंह नगर ने अपनी कमर कस ली है। बंद के मद्देनजर रुद्रपुर व काशीपुर के एसपी के अंडर में 2 सुपर जोन बनाये गये हैं। 6 जोनों को सीओ के अंडर में दिया गया है। 17 सेक्टरों की जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारियों को सौंपी गई है। 37 सब सेक्टरों की जिम्मेदारी संबंधित चौकी प्रभारियों को सौंपी गई है।
इसके अलावा पूरे जनपद में 3 एसपी, 7 सीओ, 17 थाना प्रभारी, 37 चौकी प्रभारी डंडे के साथ मयफोर्स ड्यूटी में तैनात रहेंगे। सुरक्षा के दृष्टिगत 5 प्लाटून पीएसी को भी तैनात किया गया है।
वहीं, बंद समर्थकों व बंद विरोधी दलों के साथ मीटिंग कर साफ कर दिया गया है कि किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिले में जो लोग बंद का समर्थन नहीं कर रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार से बंद में शामिल होने के लिए विवश नहीं किया जायेगा।
आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा जायेगा।
सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कैमरों के जरिए नजर रखी जायेगी।
बंद के दौरान क्षण प्रतिक्षण के घटनाक्रमों की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी।