कच्छ (महानाद) : गुजरात के कच्छ जिले का माधापर गांव देश का सबसे अमीर गांव है। जहां देश के किसी गांव में किसी बैंक की एक शाखा नहीं होती वहां 7,600 घरों में रहने वाले 92,000 हजार लोगों के लिए गांव में 17 बैंक हैं। इन बैंको में गांव वालों के लगभग 5 हजार करोड़ रुपए जमा हैं। यहां के लोग कितने अमीर हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि माधापर गांव घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
बता दें कि माधापर गांव के आधे से ज्यादा लोग लंदन में रहते हैं। लेकिन ये लोग गांव से दूर रहकर भी गांव से जुड़े रहें, इसके लिए यहां के लोगों ने 1968 में लंदन में माधापर विलेज एसोसिएशन नाम का एक संगठन बनाया। इसके जरिए समय-समय पर लोग एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं और गांव में मौजूद बैंकों में अपना पैसा जमा करते हैं। खास बात यह कि विदेश जाने के बाद भी लोगों ने अपने खेतों/घरों को नहीं बेचा है।
गांव में रहने वाले लोग इन खेतों की देखभाल करते हैं। उस पर खेती-बाड़ी करते हैं। गांव में स्कूल, कॉलेज, गौशाला, हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हॉल, डाकखाना जैसी हर जरूरी चीज मौजूद है। गांव में मौजूद झीलों, बांधों और कुओं और तालाबों को भी अच्छे ढंग से रखा गया है, जोकि यहां घूमने आने वाले लोगों को आकर्षित करते हैं।