भारत के बेटे अंकित ने बचाई पाकिस्तान की बेटी मारिया की जान

0
468

यूक्रेन (महानाद) : यूक्रेन में फंसे भारत के बेटे ने अपने साथ-साथ दुश्मन देश पाकिस्तान की बेटी भी जान बचा ली।

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग तेज होती जा रही है। रूस ने सबसे पहले यूक्रेन के कीव शहर पर हमला किया था। जिससे वहां के हालात काफी बिगड़ गए थे। ऐसे में विदेशी छात्रों ने बंकरों में पनाह ली हुई है। इन्हीं में से 80 पाकिस्तानी छात्र-छात्राएं अपनी जान बचाने के लिए एक साथ बंकर में मौजूद थे। जिनमें पाकिस्तान की मारिया भी थीं।

Advertisement

इसी बंकर में भारतीय छात्र अंकित ने भी पनाह ली हुई थी और वह पाकिस्तानियों के बीच इकलौता भारतीय था। यहीं पर उसकी मुलाकात पाकिस्तानी लड़की मारिया से हुई। अंकित कीव पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में यूक्रेनी भाषा सीख रहा है। इंस्टीट्यूट के पास ही हुए धमाके के बाद उसको बंकर भेजा गया था। सभी छात्र बंकर में ही छिपे हुए थे और बाहर निकलने से भी डर रहे थे। बंकर के आसपास हो रहे बम धमाकों से मारिया काफी डर गई लेकिन अंकित ने उसका हौसला बढ़ाया। जब अंकित ने बंकर से निकलने का फैसला किया तो मारिया ने भी उसके साथ चलने की गुजारिश की। जिस पर अंकित ने उसको ले जाने से पहले उसके घरवालों से बात की और उसे सुरक्षित निकालने का वादा किया।

इसके बाद 28 फरवरी को दोनों एक साथ सुरक्षित स्थान के लिए निकल पड़े। मारिया अपना सामान भी नहीं उठा पा रही थी जिस पर अंकित ने उसका सामान भी उठा लिया और 5 किमी तक दोनों पैदल चले। दोनों को कीव के बुगजाला रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। दोनों कई किमी पैदल ही चलते रहे। इस दौरान अंकित ने मारिया की बहुत मदद की।

रेलवे स्टेशन पर भीड़ होने के बावजूद दोनों ट्रेन पकड़ने में कामयाब हो गए और 1 मार्च को दोनों टर्नाेपिल स्टेशन पहुंच गये। इसके बाद मारिया नेपाकिस्तानी दूतावास से संपर्क स्थापित कियज्ञ। तब जाकर वो सुरक्षित हो सकी। इसके बाद पाक दूतावास ने दोनों को बस से रोमानिया बॉर्डर भेजा।

पाक दूतावास ने अंकित की तारीफ में लिखा है कि एक भारतीय बच्चा हमारी बेटी को सुरक्षित ले आया। उसका शुक्रिया अब वो हमारा बेटा बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here