भारत-पाक मैच में हार-जीत के बाद हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं

0
170

देहरादून (महानाद) : आज दिनाँक 24-10-2021 को भारत-पाक क्रिकेट मैच में हार-जीत पर उत्पात करने वाले हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा।

डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया है कि भारत-पाक मैच में हार-जीत के पश्चात किसी भी कीमत पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ाने वालों को नहीं बक्शा जाए।

एसएसपी के निर्देश पर विगत वर्षों में इस प्रकार की घटनाओं में चिन्हित किए गये हुड़दंगियों पर स्थानीय अभिसूचना को नजर रखने के निर्देश दिये हैं। अगर किसी भी प्रकार का उत्पात भारत-पाक क्रिकेट मैच की हार-जीत पर होता है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी के द्वारा भी कंट्रोल रूम द्वारा और उत्पात करने वाले हुड़दंगियों को उनकी गाड़ियों के नंबरों को ट्रेस कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here