कथावाचक पर कार्रवाई को लेकर भावाधस ने पुलिस को सौंपी तहरीर

0
125

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस-भीम) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पंवार नैनीताल से काशीपुर पहुंचे। उन्होंने वाल्मीकि समाज से मुलाकात कर कोतवाली काशीपुर प्रभारी मनोज रतूड़ी से एक शिष्ट मण्डल के साथ रूप में मुलाकात करते हुए अवगत कराया कि आवास विकास कालोनी स्थित अग्रेसन पार्क में राम कथा में बीती 9 दिसम्बर दिन बृहस्पतिवार के दिन कथा वाचक ब्रजेश पाठक द्वारा भगवान वाल्मीकि जी पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है। जिस पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने लिखित में कथा वाचक के विरुद्ध तहरीर काशीपुर कोतवाली में दी हुई है। जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गयी है। जिसको लेकर भारत के वाल्मीकि समाज में रोष व्यक्त है।

कोतवाली प्रभारी ने आश्वसन दिया कि जल्द से जल्द जांच करने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज पंवार, प्रभारी सतीश पारछे, शिवनंदन टांक, विनोद सूद, मुकेश चौधरी आदि भावाधस भीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे।