भवाली-अल्मोड़ा हाइवे हुआ बंद, इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल, इस नंबर से लें जानकारी

0
294

नैनीताल (महानाद) : बीती शाम क्वारब पुल पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण नेशनल हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है। भवाली-अल्मोड़ा हाइवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है। अल्मोड़ा जाने वाले यात्री वाहन खैरना से डायवर्ट होकर रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा जायेंगे। पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री वाहन भीमताल-खुटानी मार्ग से अपने गंतव्य को जायेंगे।

नैनीताल पुलिस मौके पर मौजूद है और प्रशासन के सहयोग से जेसीबी द्वारा मलबा हटाने का काम चल रहा है।

नेनीताल पुलिस ने सभी यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने हेतु अल्मोड़ा अथवा पिथौरागढ़ जाने के लिए उपरोक्त वैकल्पिक मार्गाे का उपयोग करें। रूट अपडेट की जानकारी के लिए नैनीताल पुलिस के पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 94111 12979 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here