सोशल मीडिया में अधिवक्ता और पुलिस के खिलाफ की भ्रामक टिप्पणी, अधिवक्ता ने पुलिस से की शिकायत

0
209

आकाश गुप्ता
काशीपुर/हल्दुआ शाहू (महानाद) : एक अधिवक्ता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर सोशल मीडिया में भ्रामक वीडियो और ऑडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए कुंडा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम हल्दुआ शाहू निवासी अधिवक्ता नरेश खुराना ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उसने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ धारा 138 एनआई एक्ट के तहत न्यायालय में वाद दायर किया था। न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। वारंट जारी होने के बाद कुंडा थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर ले गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया था। इसकी रिकॉर्डिंग भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
खुराना ने कहा कि एक आरोपी ने सीसीटीवी कैमरे की वीडियो में छेड़छाड़ कर वीडियो और ऑडियो बना ली। जिसमें उसके साथ ही पुलिस के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर भ्रामक जानकारी दी जा रही है। यह वीडियो और ऑडियो आरोपी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दी। अधिवक्ता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here