सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर का ज्यादातर क्षेत्र फल पट्टी क्षेत्र घोषित होने के बावजूद भी भू माफियाओं द्वारा अवैध काॅलोनियां विकसित करने के उद्देश्य से हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है।
बता दें कि रामनगर क्षेत्र के ग्राम पूछड़ी में आम, लीची व आंवले के हरे भरे बगीचे को काटकर काॅलोनी विकसित करने के उद्देश्य से भू माफियाओं द्वारा करीब 15 से 20 पेड़ आम, लीची व आंवले के काट डाले। सूचना मिलने पर कोतवाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख कर भू माफिया मौके से फरार हो गए।
कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि भू-माफिया द्वारा हरे-भरे आम, लीची व आंवले के पेड़ों को काटा जा रहा है। हमने मौके पर जाकर कटे हुए वृक्षों को कब्जे में लेकर बगीचे मालिक कुलदीप शर्मा निवासी रानीखेत रोड, रामनगर व शकील अहमद निवासी शक्ति नगर, ग्राम पूछड़ी, रामनगर एवं आस्थान मालिक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस दौरान कोतवाल अबुल कलाम, कांस्टेबल वीरेंद्र पाल, तालिब हुसैन, कपिल देव राठी, उपेंद्र राठी आदि टीम मौजूद रहे।