भूसे के बोंगे में लगी आग, हजारों का भूसा हुआ राख

0
134

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आज दोपहर एकता कॉलोनी निवासी एक पशु पालक के भूसे के बोंगे में आग लगने से हजारों रुपये का भूसा जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।

बता दें कि जसपुर खुर्द स्थित एकता कॉलोनी में पूरनलाल ने जानवरों के चारे के लिए भूसे का बोंगा बनाकर रखा था। आज सुबह अचानक भूसे के बोंगे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने कि कोशिश की। इस बीच कॉलोनी निवासी शक्ति सिंह ने फायर ब्रिगेड को फोन पर आग लगने कि सूचना दी। जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाई। जिस जगह आग लगी थी उसके पास ही धान का खेत है। यदि समय रहते आग नहीं बुझायी जाती तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता था।

पीड़ित पूरनलाल ने बताया कि वह गाय पालता है और उनका दूध बेचकर गुजरा करता है। कल ही उसके वहां बेटी की शादी थी। अधिकतर मेहमान भी घर में ही थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here