उत्तराखंड विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, ARTO आनंद जायसवाल गिरफ्तार…

0
1011
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में विजिलेंस की टीम लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है। गुरूवार को विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक पीसीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि टीम ने ARTO आनंद जायसवाल को गिरफ्तार किया (Uttarakhand Vigilance arrested ARTO) है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विजिलेंस की टीम ने 2009 बैच के पीसीएस अधिकारी एआरटीओ आनंद जायसवाल को गिरफ्तार किया है। उन पर चालान के जुर्माने को अधिक वसूलने और राजस्व कोष में कम पैसा दर्शाने के गंभीर आरोप के चलते गिरफ्तार किया गया है। उन पर 420,467, 468, 471, 409 आईपीसी एवं 13 ( 1) 13 (2) PC एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि आनंद जायसवाल जब ऋषिकेश में तैनात थे, तब उन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगे थे। आरोप है कि ऋषिकेश में अपने कार्यकाल के दौरान ARTO आनंद जायसवाल गाड़ियों का एमवी एक्ट को तहत कार्रवाई कर सीज करते थे और फिर उनकी जुर्माने की राशि में घपलेबाजी करते थे। उन पर 29 लाख की हेराफेरी का आरोप है।
बताया जा रहा है कि घपलेबाजी के मामले की भनक लगते ही उनको रंगे हाथ पकड़ा गया था। उसके बाद से ही विजिलेंस की विवेचना चल रही थी और कार्रवाई पूरी होते ही विजिलेंस ने ARTO आनंद जायसवाल को देहरादून परिवहन मुख्यालय से गिरफ्तार किया है। वर्तमान में देहरादून परिवहन मुख्यालय में उनकी तैनाती थी।