काशीपुर : अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 10 वाहन सीज, रॉयल्टी से 8 गुना ज्यादा भरा था रेता-बजरी

0
2025

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : वन विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। मामले में कुछ स्टोन क्रेशरों की भी भूमिका सामने आने के बाद वन विभाग ने स्टोन क्रेशरों के खनिज भंडारण की जाँच के लिए खान अधिकारी को पत्र लिखा हैं।

बता दें कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने शनिवार की सुबह काशीपुर के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर रेता-बजरी से भरे 10 वाहनों को पकड़ा। इनमें से 7 वाहनों में 50 क्विंटल खनिज रॉयल्टी में अंकित था जबकि वाहनों में आठ गुना अधिक खनिज भरा हुआ था।

Advertisement

मामले की जानकारी देते हुए तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत शाही ने बताया कि ये वाहन मुरलीवाला स्टोन क्रेशर, ढकिया कला काशीपुर, गोविन्द स्टोन क्रेशर नूरपुर, बाजपुर, नेशनल स्टोन क्रेशर जुड़का, काशीपुर, ढिल्लन स्टोन क्रेशर वीरपुर लच्छी, एकता स्टोन क्रेशर गुलजारपुर से उपखनिज का अभिवहन कर रहे थे। बलवंत शाही ने उक्त स्टोन क्रेशरों के स्टॉक की जांच के लिए खान विभाग ऊधम सिंह नगर को पत्र लिखा है। खनिज चोरी में पकड़े गए वाहनों को सीज कर गुलजारपुर चौकी और हल्दुआ चौकी में रखा गया हैं

शाही ने बताया कि चार वाहनों में बिना रायल्टी के उपरखनिज अभिवहन पाया गया। सभी 10 वाहन सीज कर दिये हैं। अवैध खनन को रोकने के लिए तराई पश्चिमी वन प्रभाग की चार टीमें आज सुबह से छापेमारी कर रही थीं।

टीम में प्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त शाही, उप प्रभागीय वन अधिकारी शिशुपाल रावत, रामनगर रेंजर देवेन्द्र रजवार, आमपोखरा रेंजर विपिन डिमरी सहित 16 सदस्य शामिल थे। प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत शाही के मुताबिक अवैध खनन किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके खिलाफ उनका छापामार अभियान लगातार जारी रहेगा।